Shimla: एचपीयू में ईसी की बैठक 13 दिसम्बर को, इन मुद्दों पर हाेगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:21 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक 13 दिसम्बर कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों से जुड़े मुद्दे उठेंगे। इस बैठक में नवनिर्वाचित ईसी सदस्य सुनील दत्त पहली बार ईसी की बैठक में शामिल होंगे। हालांकि यह बैठक पूर्व में 24 नवम्बर को प्रस्तावित की गई थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक को स्थगित किया गया था। अब 13 दिसम्बर को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News