हिमाचल में बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 11:05 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने  संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य व उच्च पर्वतीय के कई भागों में 19 से 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है। इसके साथ चोटियों पर हल्की बर्फ बारी की संभावना का भी विभाग ने अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि मध्यम व मैदान के एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इन भागों में अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।

सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान शिमला में अधिकतम तापमान 26.5, डल्हौजी 23.9, चंबा 34.7, केलांग 19.2, कांगड़ा 35.6, धर्मशाला 34, पामलपुर 29.8, भुंतर 34.3, हमीरपुर 36.4, सुंदरनगर 36.1, बिलासपुर 36, शिमला 26.5, कुफ री 20.8, सोलन 34, ऊना 41 और नाहन में 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News