हिमाचल में भी भूकंप से कांपी धरती, आधा दर्जन जिलों में झटके किए महसूस
punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 08:55 PM (IST)
शिमला (संतोष): सोमवार को हिमाचल के आधा दर्जन जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। बताया जाता है कि कांगड़ा, चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व हमीरपुर जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में करीब 3.48 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई। भूकंप से किसी तरह के नुक्सान की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है।