हिमाचल में ओमिक्रॉन के 2 केस, 6 मौतें, 2512 संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:32 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा और बढ़ गया है। अभी तक सबसे ज्यादा कोविड के मामले कांगड़ा जिले में आए हैं। यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55,916 पहुंच चुका है। इसके अलवा सोमवार देर रात ऊना के 2 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्ठि हुई है। बताया जाता है कि दोनों कुछ दिन पहले विदेश से लौटे थे। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है और 2512 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। यहां फिर एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना से कांगड़ा जिले में 4 मौतें हुई हैं। मृतकों में 64 साल की महिला, 49 , 79 और 54 साल के तीन पुरूष, चम्बा में 74 साल के व्यक्ति और ऊना में 72 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। एन.आई.टी. हमीरपुर में सोमवार को 3 छात्र व 2 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं संक्रमितों में बिलासपुर 214, चम्बा 75, हमीरपुर 168, कांगड़ा 348, किन्नौर 46, कुल्लू 119, लाहौल-स्पीति 8, मंडी 312, शिमला 346, सिरमौर 310, सोलन 359 और ऊना के 207 मरीज शामिल हैं।   वर्तमान में 12142 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 229746 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 1292 मरीज स्वस्थ हुए हंै।
ओमिक्रॉन को निशाना बनाने वाली स्वदेशी वैक्सीन विकसित

नई दिल्ली (एजैंसियां): एंटीबॉडी को चकमा देने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को निशाना बनाने वाली पहली स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर ली गई। जल्द ही इसका मानव परीक्षण शुरू होने जा रहा है।  पुणे की जिनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स ने इस एम.आर.एन.ए. वैक्सीन को विकसित किया है। उधर, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई। वहीं, 385 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,86,482 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News