अब लोगों को हिमाचल के बॉर्डर पर लगेंगे कोरोना के टीके

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 09:26 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना को मात देने के लिए अब बॉर्डर पर भी लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। सरकार ने हिमाचल के सभी बॉर्डर पर वैक्सीन सैंटर बना दिए हैं। ऐसे में इच्छुक लोग यहां कोरोना के टीके लगवा सकते हैं। हिमाचल में कोरोना के मामले जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। ऐसे में कोरोना को मात देने के लिए सरकार के पास सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन ही है। ऐेसे में सरकार शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना चाहती है। बॉर्डर पर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण करवा सकता है। एम.डी. एन.एच.एम. हेमराज बैरवा ने कहा कि लोग टीकाकरण जरूर करवाएं। प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 90 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 75 साल की महिला व मंडी में 75 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 110 नए मामले आए हैं।

 संक्रमितों में बिलासपुर के 5, चम्बा 2, हमीरपुर 17, कांगड़ा 43, किन्नौर 3, मंडी 12, शिमला 13, सिरमौर 3, सोलन 6 व ऊना के 6 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 226505 पहुंच गया है। वर्तमान में 875 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 221796 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 142 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 3818712 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 3592203 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3817 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 5678 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 5570 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 4 की रिपोर्ट आना बाकी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News