हिमाचल के इस गांव के लोग ''डायरिया'' की चपेट में आए, एक महिला की मौ/त

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 12:11 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले के गौना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही इलाके में कई लोग अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उल्टी और दस्त के बढ़ते मामलों के बीच एक महिला की जान जाने से पूरे गांव में खौफ का माहौल है। प्रशासन अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटा है कि क्या यह सामान्य बीमारी है या किसी बड़े खतरे का संकेत?

क्या है पूरा मामला?

नादौन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौना गांव में स्वास्थ्य संकट गहराता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, यहाँ एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मरने से पहले वह पेट में संक्रमण (उल्टी-दस्त) की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। हालांकि, स्थिति तब और चिंताजनक हो गई जब गांव के आठ अन्य ग्रामीण भी बिल्कुल वैसे ही लक्षणों के साथ बीमार पाए गए।

मृतक महिला का पहले एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ते देख उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला पहले से भी किसी अन्य शारीरिक समस्या से पीड़ित थी।

स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

इस दुखद घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। गुरुवार को विशेषज्ञों की एक टीम डॉ. गार्गी के नेतृत्व में प्रभावित गांव पहुंची। टीम ने:

बीमार लोगों के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की।

जरूरी दवाइयां और मेडिकल किट वितरित की।

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी।

मौत की वजह पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल चिकित्सा अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि महिला की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई होगी, लेकिन मौत से ठीक पहले उल्टी-दस्त की शिकायत होने के कारण विभाग किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत रहा है।

"हम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। अभी हमारी प्राथमिकता अन्य बीमार लोगों को बेहतर इलाज देना और संक्रमण के स्रोत का पता लगाना है।" — डॉ. राजेश भारद्वाज, बीएमओ, नादौन

फिलहाल पूरे इलाके में सावधानी बरती जा रही है और विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला दूषित पानी या भोजन से फैला संक्रमण है या कुछ और।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News