Himachal: हाईकोर्ट में हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने वाली याचिका पर अंतिम सुनवाई 7 जुलाई को

punjabkesari.in Monday, Jun 02, 2025 - 10:15 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट में सिरमौर जिले के ट्रांसगिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई होगी। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने स्पष्ट किया है कि उस दिन किसी भी सूरत में मामले की सुनवाई को नहीं टाला जाएगा। हाईकोर्ट ने इस संबंध में जारी कानून के अमल पर रोक लगा रखी है। कोर्ट ने जनजातीय विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के 1 जनवरी 2024 को जारी उस पत्र पर भी रोक लगाई है जिसके तहत उक्त क्षेत्र के लोगों को जनजातीय प्रमाण पत्र जारी करने बाबत जिलाधीश सिरमौर को आदेश जारी कर दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News