Himachal: रामपुर की कूट पंचायत में बादल फटने की सूचना, पुल और बिजली पोल बहे...
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 11:00 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला जिले के रामपुर की कूट पंचायत में सुबह भीषण बादल फटने की घटना सामने आई है। भारी बारिश के साथ आए सैलाब ने गांव में काफी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में एक पुल और कई बिजली के खंभे बह गए हैं, जिससे गांव का संपर्क आसपास के इलाकों से कट गया है और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और राहत कार्य जारी हैं।
प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत और बिजली बहाली के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है।