Rain in Himachal: भटियात में 182...पालमपुर में 157 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड, किन्नर कैलाश यात्रा पर लगी ब्रेक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:16 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में जारी मानसूनी दौर ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में बीती रात से लेकर सुबह तक भारी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में हुई, जहां 182 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगातार हाे रही बारिश से इलाके की नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। कांगड़ा जिला भी बारिश से अछूता नहीं रहा। पालमपुर में 157 मिलीमीटर ताे कांगड़ा शहर में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जोत में 85, नादौन में 76, पंडोह में 63और देहरागोपीपुर में 53 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका भी जताई जा रही है।

किन्नौर में भी बारिश जारी, किन्नर कैलाश यात्रा पर रोक
जनजातीय जिला किन्नौर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे पहाड़ी मार्गों की स्थिति और अधिक जोखिमपूर्ण हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किन्नर कैलाश यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जब तक मौसम पूरी तरह अनुकूल नहीं होता और यात्रा मार्ग को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे सरकारी सूचना स्रोतों से ही अपडेट लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

प्रशासन की अपील, पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें, अनावश्यक आवाजाही न करें और मौसम विभाग की चेतावनियों व दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। स्थानीय प्रशासन राहत और सुरक्षा कार्यों पर नजर बनाए हुए है और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News