Himachal Weather: साेमवार काे 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 06:54 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून सक्रिय है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 6 दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी। मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताया है कि प्रदेश के पहाड़ी, मैदानी, मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। विभाग ने 21 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। 

22 जुलाई को 2 जिलाें में भारी बारिश होने की संभावना
22 जुलाई को सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला जिलों में एक-दो स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसी तरह 23 जुलाई को ऊना और बिलासपुर जिला मेें एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई तक लगातार बारिश होगी। विभाग का अनुमान है कि 24 और 25 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून सीजन में अब तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 7 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। मंडी में सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। कुल्लू में 760.7 मिलीमीटर और सिरमौर में 576 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा में 485.2 मिलीमीटर और हमीरपुर में 391.3 मिलीमीटर बारिश हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News