Shimla: नगर निगम ने लोअर बाजार व ओल्ड बस स्टैंड में 6 तहबाजारियों का सामान किया जब्त
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 09:48 AM (IST)
शिमला, (ब्यूरो): राजधानी शिमला के बाजारों में नगर निगम की टीम की ओर से हर रोज निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों को एम. सी. की टीम द्वारा उठाया जाता है और चालान काटे जाते हैं। नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार में अवैध रूप से बैठे 4 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। इनमें से किसी के पास लाइसेंस नहीं था।
वहीं 2 लोग ओल्ड बस स्टैंड में अवैध रूप से सामान बेच रहे थे। नगर निगम द्वारा दोपहर को लोअर बाजार व राम बाजार से होते हुए ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ तहबाजारी निगम की टीम को आता देख सामान उठाकर भागने लगे, जबकि दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सजाए सामान को अंदर किया। निगम ने अवैध रूप से सामान बेच रहे 6 तहबाजारियों का सामान जब्त किया।
लोगों को आवाजाही में हो रही थी दिक्कत
लोअर बाजार में रविवार को लोगों की काफी भीड़ रही। इस दौरान काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे हुए थे। बाजार में तिल धरने तक के लिए जगह नहीं बची हुई थी। यहां लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में निगम की टीम द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई।