Shimla: सिर्फ इन डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश पर मिलेगा पूरा वेतन

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:32 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने एमबीबीएस डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश के दौरान पूरा वेतन देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारी, अधिकारी व आयुर्वैदिक डॉक्टरों को भी 40 फीसदी ही वेतन मिलेगा। प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार आयुर्वैदिक डॉक्टर के साथ आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी व कर्मचारी भी अध्ययन अवकाश के दौरान पूरे वेतन से वंचित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने एलोपैथी डॉक्टरों को अध्ययन अवकाश के दौरान पूरा वेतन देने का निर्णय लिया था।

सरकार ने स्नातकोत्तर अध्ययन और विशेष प्रशिक्षण लेने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों को पूरा वेतन देने की बात कही थी। इससे पहले अध्ययन अवकाश पर जाने वाले डॉक्टरों को केवल 40 फीसदी वेतन मिलता था। इससे उनको उच्च अध्ययन में परेशानी आती थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत 20 फरवरी को आईजीएमसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों को एमडी करने के लिए जाना होता है। ऐसे में उनको सरकार की तरफ से पूरा वेतन देने की बात कही गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News