शिमला के लिए हवाई सफर होगा आसान, अगस्त से डैक्कन एयरलाइंस भरेगी उड़ान!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 12:20 PM (IST)

शिमला: शिमला घूमने आने वाले सैलानियों के लिए हवाई सफर आसान होगा। डैक्कन एयर अगस्त माह में शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू करेगा। हाल ही में डैक्कन एयर और शिमला एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच इस संबंध में बातचीत हुई है लेकिन अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बातचीत के दौरान डैक्कन ने शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई और इसी बीच अगस्त से शिमला के लिए यह सेवा शुरू करने की बात कही है, ऐसे में अब शिमला एयरपोर्ट अथॉरिटी को डैक्कन से यह सेवा शुरू करने के लिए औपचारिक घोषणा का इंतजार है।


एयर इंडिया द्वारा शुरू की गई हवाई सेवा को मिल रहा बेहतरीन रिस्पांस
एयर इंडिया द्वारा शुरू की गई हवाई सेवा को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला के लिए इसकी फ्लाइट की बुकिंग फुल चल रही है। यात्री अधिक होने के चलते लोगों ने शिमला के लिए अतिरिक्त हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है और इसी को देखते शिमला एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी एयर इंडिया को दूसरी हवाई सेवा शुरू करने को अनुरोध पत्र लिखा है। शिमला व नई दिल्ली के बीच बीते अप्रैल माह में शुरू हुई हवाई सेवा सप्ताह में 5 दिन चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News