हिमाचल में लगातार बढ़ रहे जंगलों में आग के मामले, 2 माह में इतने करोड़ की वन संपदा राख

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में गत दो माह में 6.01 करोड़ रुपए की वन संपदा जंगल की आग की भेंट चढ़ गई है। राज्य में लगातार जंगल की आग के मामले बढ़ रहे हैं। 1 अप्रैल, से अब तक राज्य में जंगल की आग की घटनाएं बढ़कर 1677 पहुंच गई हैं। इसमें सबसे अधिक मामले धर्मशाला वन सर्कल के हैं। धर्मशाला वन सर्कल में जंगल की आग के 419 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 143, चम्बा में 96, ग्रेटर हिमालयन नैशनल पार्क कुल्लू में 11, हमीरपुर में 227, कुल्लू में 4, मंडी में 260, नाहन में 197, रामपुर में 33, शिमला में 124, सोलन में 159 व वाइल्ड लाइफ दक्षिण में जंगल की आग की घटनाएं बढ़कर 4 पहुंच गई हैं। जंगल की आग से 17122.3 हैक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है। उधर, राज्य में जंगलों में आग का क्रम जारी है। जंगल की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी शिमला के तारादेवी के जंगल में लगी आग भी नहीं बुझी है। हालांकि दो दिन पहले हुई बारिश से तारादेवी व संकट मोचन में लगी आग शांत हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को तारादेवी के जंगल से दिनभर धुआं उठता रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News