Shimla: बिजली बोर्ड कर्मचारियों को 1 तारीख को मिला वेतन
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 10:18 PM (IST)
 
            
            शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में जहां एक ओर सरकारी कर्मचारियों को माह की पहली तारीख को वेतन नहीं मिला है, वहीं बिजली बोर्ड कर्मचारियों को पहली तारीख को ही खाते में वेतन आया है। इसके साथ ही पैंशनर को भी पैंशन की अदायगी बोर्ड प्रबंधन ने कर दी है। बिजली बोर्ड में 48,000 कर्मचारी व पैंशनर है, जिनकी अदायगी करीब 200 करोड़ रुपए बनती है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            