कोरोना से 1 की मौत, 56 निकले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 10:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सोलन जिले में कोरोना से 80 साल के व्यक्ति  की मौत हुई है। वहीं 56 लोगों कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 1, चम्बा 3, हमीरपुर 8, कांगड़ा 17, किन्नौर 5, कुल्लू 2, मंडी 8, शिमला 6, सिरमौर 3 व सोलन के 3 मरीज शामिल हंै। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 311705 पहुंच गया है। वर्तमान में 358 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 307142 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 43 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 4954605 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 4642900 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4185 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News