Shimla: परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 09:46 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बुधवार को शिमला स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) में चल रहीं बीबीए, बीसीए व बीटीटीएम की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा में 118 में से 117 उम्मीदवार उपस्थित रहे।
बीबीए की परीक्षा में 61 उम्मीदवार, जबकि बीसीए में 50 और बीटीटीएम में 6 उम्मीदवार उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक ने इस दौरान दिशा-निर्देश जारी किए कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान स्टॉप विशिष्ठों की ड्यूटी रिपीट न की जाए और रोटेशन पॉलिसी को अपनाया जाए, ताकि परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनी रहे।

