निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए सत्याग्रह कर रही कांग्रेस : भाजपा
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 07:32 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार और इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के पक्ष में किए जा रहे सत्याग्रह को निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए किया जा रहा सत्याग्रह करार दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सामाजिक न्याय और देश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था, लेकिन कांग्रेस नेता किसके खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं। उन्हें यह देश की जनता को बताना चाहिए। क्या कांग्रेस का सत्याग्रह राहुल गांधी द्वारा देश के पूरे पिछड़े समुदाय के लिए कहे गए अपमानजनक बातों को सही ठहराने के लिए है या अदालत के खिलाफ जिसने आपको सजा सुनाई है या देश के संविधान के खिलाफ है या फि र उस प्रावधान के खिलाफ है जिसके तहत आपको अयोग्य ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी की समाधि पर जो कर रहे हैं, उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं, बल्कि अहंकार का दुराग्रह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा द्वारा परिवार की राजनीति में भगवान श्रीराम और पांडवों को घसीटना अत्यंत दुखद है। बापू का भजन था रघुपति राघव राजा राम, पतित पवन सीता राम।
बापू का अंतिम शब्द था-हे राम। उन्होंने कहा कि असत्य के पक्ष में खड़े हुए अपने भाई का साथ देना प्रभु श्रीराम की नहीं, रावण की परंपरा है, क्योंकि कुंभकर्ण ने यह जानते हुए भी कि उसका भाई गलत था, ने अपने भाई रावण का साथ दिया। प्रियंका वाड्रा जो तुलना कर रही हैं, उसमें वह अनायास ही कांग्रेस को कौरवों और रावण की परंपरा से जोड़ रही हैं। कांग्रेस को इस ज्ञान पर पुनॢवचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी को लेकर माफ ी मांग ली होती तो शायद उन्हें आज इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। राहुल गांधी को साल 2019 के दौरान चौकीदार चोर है, के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लिखित में माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद राहुल अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी में 300 अतिरिक्त अर्द्धसैनिक कंपनियों की मांग करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन