Shimla: 3 वर्ष बाद भाजपा नेताओं को कोसने का काम कर रहे कांग्रेस नेता : बिंदल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 04:24 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार में बैठे नेता 3 वर्ष बाद भी भाजपा नेताओं को कोसने का काम कर रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री शामिल हैं। डा. राजीव बिंदल ने शिमला से जारी बयान में कहा कि मरीजों के लिए शुरू की गई हिमकेयर और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के लाभ से वर्तमान सरकार वंचित रख रही है। इसके अलावा युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर ठगा है। न तो पहली मंत्रिमंडल बैठक में 1 लाख नौकरी मिली और न ही 3 वर्ष में रोजगार के 3 लाख अवसर मिले। उन्होंने प्रदेश में 108 एम्बुलैंस सेवा के पूरी तरह पटरी से उतरने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए कोई योजना शुरू नहीं की गई है।
इसके विपरीत सरकार पहले खुले संस्थानों को बंद करने का क्रम जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के दौर में स्कूलों को मर्ज करने, शिक्षकों को इधर-उधर भेजने एवं बंद करने का सिलसिला जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रकार के निर्णय लेकर अपनी जिम्मेदारी और दायित्व से पीछे हट रही है तथा कांग्रेस के मंत्री, नेता और मित्र मंडली प्रतिदिन भाजपा को गाली देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ खजाना खाली होने का बहाना बनाकर अपने कर्त्तव्य से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ने का काम नहीं करना चाहिए।

