Shimla: HRTC में पैंशन व मैडीकल बिलों का समय पर हो भुगतान : बिंदल
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:16 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि एचआरटीसी में पैंशन व मैडीकल बिलों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 से अब तक सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारियों को पैंशन नहीं लग पाई है। ऐसे में ग्रैच्युटी व लीव इनकैशमैंट मिलने की उम्मीद करना तो दूर की बात है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के मुकाबले वर्ष 2024-25 में घाटे में 81 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी हो गई है। इस तरह कुल घाटा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 2200 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। डा. राजीव बिंदल ने यहां जारी बयान में कहा कि एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्र के इस पड़ाव में वित्तीय अदायगियां नहीं मिलना परेशान करने जैसा है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पैंशनर्स नियमित रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम प्रबंधन खराब वित्तीय हालत का हवाला दे रहा है, जो सही नहीं है। एचआरटीसी में इस समय 10,853 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो मौजूदा हालात में परेशान हैं। इलैक्ट्रिकल बसें भी विभाग को करोड़ों रुपए का नुक्सान पहुंचा रही हैं। ऐसे में यात्री इन बसों में यात्रा करना पसंद नहीं करते, जो बसें खराब हुई हैं, उन्हें काफी समय से ठीक तक नहीं किया गया है। इसका कारण यह है कि इन बसों के कलपुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं। इन वाहनों को चलाने वाले चालकों का भी कहना है कि अधिक चढ़ाई में ये बसें सड़क में ही रुक जाती हैं।

