Shimla: चिट्टे के साथ हरियाणा के 2 युवकों सहित 3 गिरफ्तार, लिंक खंगालने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:40 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिमला जिले में नशे के खिलाफ चल रही मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत पुलिस ने चिट्टे के साथ 3 लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए लाेगाें में हरियाणा जिले के 2 युवक शामिल हैं जबकि तीसरा शिमला जिला का ही रहने वाला है। पुलिस उक्त तीनाें आराेपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इनके लिंक खंगालने आरंभ कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार एसआईयू शिमला की टीम नियमित गश्त और जांच के लिए लोअर खलीणी स्थित वर्मा कॉटेज के पास फौजी शॉप क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम ने संदिग्ध गतिविधियाें काे अंजाम देते तीन युवकों काे जांच के लिए राेका। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 6.910 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान रजत कुमार (30) और शुभम घई (29) दोनों निवासी जिला अंबाला (हरियाणा) और कमलेश वर्मा (25) निवासी रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को आशंका है कि आरोपी नशे की खेप शिमला क्षेत्र में सप्लाई करने आए थे। एसआईयू की टीम ने बरामद नशे को कब्जे में लेकर न्यू शिमला थाना में तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों के मोबाइल फोन और संपर्कों की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नैटवर्क का खुलासा हो सके। इसके लिए पुलिस इनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक सहित बैंक खातों की भी जांच कर रही है।

