कालेज में अब 12 को लगेगी मैरिट सूची
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदेश के कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। कालेजों में दो दिनों के अवकाश की घोषणा के बाद कालेजों ने अब 12 जुलाई को एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित मैरिट सूची जारी करने का निर्णय लिया है। हालांकि कालेजों में सोमवार को मैरिट सूची लगनी थी लेकिन अवकाश की घोषणा के बाद अब इस प्रक्रिया में कुछ देरी हो गई है। इसके अलावा रोल ऑन एडमिशन भी 12 जुलाई से जारी रहेगी। इसके बाद सभी छात्रों को अपनी मैरिट सूची के आधार पर फीस जमा करनी पड़ेगी। जो छात्र समय पर अपनी फीस जमा नहीं करेगा उसकी सीट दूसरे छात्र को दी जाएगी। बता दें कि शिमला के सैंटर ऑफ एक्सीलैंस कालेज में मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। जिन छात्रों ने जमा दो कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा।