Shimla: केरल से दिल्ली पहुंचे सीएम सुक्खू, कल होगी शिमला वापसी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने केरल दौरे के बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए। उनका शनिवार को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है। शिमला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिमंडल के लिए विभिन्न विभागों ने अपने प्रस्तावों को तैयार कर लिया है, जिस पर बैठक में चर्चा होगी।