देहरा, नालागढ़ व हमीरपुर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 03:46 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ने देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर आगामी 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया है, ताकि प्रदेश में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान दिवस पर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी सवेतन अवकाश होगा। इसके साथ ही प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, चम्बा और सोलन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत पंजाब राज्य के पंजीकृत मतदाताओं के लिए भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (जालंधर पश्चिम) उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को विशेष सवेतन अवकाश होगा।

इसी तरह प्रदेश के सिरमौर और शिमला जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखंड राज्य के पंजीकृत मतदाताओं के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (बद्रीनाथ और मंगलौर) उत्तराखंड में उपचुनाव के चलते विशेष सवेतन अवकाश होगा। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि विशेष आकस्मिक अवकाश उन कर्मचारियों को दिया जा सकता है जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और उन्हें संबंधित संस्थानों के उपचुनाव में मतदान करना है। विशेष अवकाश लेने वाले कर्मचारियों को मतदान करने से संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

केवल पंजीकृत मतदाता
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि विशेष सवेतन अवकाश उन सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारियों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू होगा, जो उक्त राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों में पंजीकृत मतदाता हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसकी प्रतिलिपि प्रधान सचिव यूडी, श्रम आयुक्त व निदेशक उद्योग सहित अन्यों को भी प्रेषित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News