HPU: स्नातक अंतिम वर्ष के अवार्ड्स एंट्री का इतने फीसदी कार्य पूरा, 10 जुलाई तक घोषित हो सकता है परिणाम
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 01:12 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब अवार्ड्स एंट्री का कार्य जारी है। काॅलेजों में बने मूल्यांकन केंद्रों से विद्यार्थियों के अवार्ड्स ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पास भेजे जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 65 प्रतिशत के करीब अवार्ड्स एंट्री का कार्य पूरा हो चुका है और लगातार यह कार्य जारी है, ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को अब अवार्ड्स एंट्री का कार्य पूरा होने का इंतजार है। इसके बाद विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिशा में कदम उठाएगा। सूत्रों के अनुसार अवार्ड्स एंट्री का कार्य पूरा होने व इसके बाद स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम आगामी 10 जुलाई तक घोषित हो सकता है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को 31 जुलाई तक स्नातक स्तर के सभी परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि स्नातक अंतिम वर्ष के अवार्ड्स एंट्री का कार्य जारी है। यह कार्य पूरा होते ही जल्द परिणाम घोषित होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here