Shimla: 6 अप्रैल को BRCC के 282 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 05:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): समग्र शिक्षा की ओर से आयोजित की जा रही ब्लॉक रिसोर्स सैंटर को-आर्डीनेटर (बीआरसीसी) के 282 पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथि के साथ अब सैंटर भी तय हो गया है। इस परीक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्कूली परीक्षाओं में शिक्षकों की व्यस्तता के कारण परीक्षा तिथि व सैंटर में बदलाव किया। पहले यह परीक्षा 23 मार्च को होनी थी। शिक्षकों के आग्रह पर परीक्षा की नई तिथि व सैंटर निर्धारित किया गया है। सभी उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं, अगर किसी को रोल नंबर आबंटित नहीं हुए तो वे समग्र शिक्षा की आधिकारिक वैबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा ताकि पात्रता की पुष्टि की जा सके। लिखित परीक्षा में सफल पात्र उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जो शिक्षा सचिव या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लिया जाएगा। अंतिम चयन सूची के आधार पर बीआरसीसी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News