Shimla: शिक्षा बोर्ड को 100 स्कूलों को सीबीएसई पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:48 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग राज्य के 100 स्कूलों में सत्र 2026-27 से सीबीएसई बोर्ड शुरू करने जा रहा है। इसके लिए स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के अंतर्गत सीबीएसई पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग ने सीबीएसई पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन और पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखा है। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि विभाग केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली के पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2026-27 से राज्य भर में 100 चयनित सरकारी स्कूलों में पहले चरण में लागू करेगा।
इसको लेकर पूर्व में आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में नि:शुल्क प्रदान की जाने वाली पाठ्य पुस्तक योजना के तहत कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम और पैटर्न के अनुरूप होगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को इन पाठ्य पुस्तकों की तैयारी, अनुमोदन, मुद्रण और समय पर इसकी आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है, ताकि सभी संबंधित संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2026-27 के प्रारंभ होने से पहले अध्ययन सामग्री प्राप्त हो जाए।

