Shimla: BBA और BCA परीक्षाएं 82 परीक्षा केंद्रों पर शुरू

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:06 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बीबीए और बीसीए के ऑड सैमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुल 82 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं शुरू हुई हैं। पहले दिन परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित हुईं। बीबीए की परीक्षाएं 31 परीक्षा केंद्रों और बीसीए की परीक्षाएं 51 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई हैं। बीसीए की परीक्षा में 13,045 विद्यार्थी और बीबीए की परीक्षा में 5,947 विद्यार्थी बैठ रहे हैं। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

एलएलएम की नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग आयोजित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग में सोमवार को एलएलएम की नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग आयोजित हुई। इसके आधार पर 8 उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया। इन उम्मीदवारों को अब 31 अक्तूबर को शाम 5 बजे तक फीस जमा करवानी होगी।

असिस्टैंट डायरैक्टर के पदों के लिए आए आवेदनों में से 7 आवेदन हुए रिजैक्ट
मत्स्य पालन विभाग में असिस्टैंट डायरैक्टर के पदों के लिए आए आवेदनों में से 7 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोग सेवा आयोग ने रिजैक्ट हुए आवेदनों की सूचना अलग-अलग कारणों सहित वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। इसके साथ ही आवेदन की रिजैक्शन को लेकर संबंधित उम्मीदवारों को अपनी-अपनी आपत्तियां 6 नवम्बर तक आयोग के कार्यालय में जमा करवानी होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News