Shimla: बैंक खाता आधार से सीड न होने के कारण 1042 छात्रों की छात्रवृत्ति पर रोक

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:11 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने शैक्षिक वर्ष 2023-24 में केंद्र तथा राज्य प्र्रायोजित पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक, ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति जारी करने के लिए छात्रों के बचत बैंक खातों को आधार से सीड करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विभाग ने पहले भी शिक्षण संस्थानों को आदेश दिए थे। बैंक खाता आधार से सीड न होने के कारण राज्य के 1042 छात्रों की छात्रवृत्ति रोक दी गई है। ऐसे में अब केंद्र सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने छात्रों को 10 दिन के भीतर बैंक खातों को आधार से सीड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही इन्हें यह राशि जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News