Shimla: बीए प्रथम वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में किया घोषित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:59 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए प्रथम वर्ष वार्षिक (फ्रैश) का परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय ने यह परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा का परिणाम 70.52 प्रतिशत रहा। ये परीक्षाएं बीते अप्रैल व मई माह में हुई थीं। इसके अलावा बीए वार्षिक प्रथम वर्ष रि-अपेयर का परिणाम भी 99.40 प्रतिशत रहा, जबकि बीए वार्षिक प्रथम वर्ष (लेट कालेज कैपेसिटी) का परीक्षा परिणाम 34.24 प्रतिशत, बीए वार्षिक प्रथम वर्ष रि-अपेयर जनवरी बैच का परीक्षा परिणाम 82.46 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (वार्षिक) प्रथम (फ्रैश) का परीक्षा परिणाम 95.45 प्रतिशत रहा।
इसके अलावा बीए ऑनर्स (वार्षिक) प्रथम रि-अपेयर परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत और ओटी शास्त्री वार्षिक प्रथम वर्ष (फ्रैश) का परीक्षा परिणाम 63.48 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम लॉगइन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।
ऑनलाइन काऊंसलिंग 1 अगस्त को
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईटी ने लैटरल एंट्री के अंतर्गत बीटैक/बीटैक ऑनर्स द्वितीय वर्ष (आईटी/सीएसई, ईसीई, सीसी व ईई) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग 1 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया है। काऊंसलिंग के बाद उम्मीदवारों को 5 अगस्त को या इससे पहले ऑनलाइन काऊंसलिंग फॉर्म भरना होगा। इससे संबंधित विस्तृत सूचना वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।