HPU ने B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 जून तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:01 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अतिरिक्त समय दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 8 जून तक विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले आवेदन करने के लिए 6 जून की तिथि निर्धारित थी, लेकिन कई उम्मीदवार तय समय में ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाए थे और विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी, क्योंकि बीते कुछ दिनों में उम्मीदवार फार्म नहीं भर पा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीदवारों को फार्म भरने के लिए 1 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। सूचना के अनुसार अभी तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास 8100 से अधिक आवेदन बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आए हैं और संख्या 8 जून तक और बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आगामी 20 जून को 2 वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। यह प्रवेश परीक्षा एचपीयू के अधीन आए निजी बीएड कालेजों के अलावा एचपीयू के शिक्षा विभाग में मौजूद सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार 30 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News