Shimla: एचपीयू ने बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस एक बार फिर बढ़ा दी है। सत्र 2025-26 के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन फीस में इस बार 100 रुपए की वृद्धि की गई है। पिछले सत्र के दौरान फीस में 200 रुपए का इजाफा किया गया था। आवेदन फीस वृद्धि के साथ ही अब उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग/सामान्य ईडब्ल्यूएस/ओबीसी व उनके सब-कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फीस 1300 रुपए के बजाय 1400 रुपए देनी होगी, जबकि एससी/एसटी व इनके सब-कैटेगरी (बीपीएल/आईआरडीपी) के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फीस 750 के बजाय अब 850 रुपए देनी होगी।

बीएड की प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड में एडमिशन के लिए प्रोस्पैक्ट्स को जारी किया। प्रोस्पैैक्ट्स में आवेदन करने की नई फीस को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अब बढ़ी हुई फीस चुकानी पढ़ेगी। आवेदन करने के लिए पोर्टल खुल चुका है और अब उम्मीदवारों को 12 मई तक आवेदन करना होगा।

इसके बाद 12 से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करैक्शन की जा सकेगी। 21 मई को एडमिट कार्ड जारी होंगे। बीएड की प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी। इसके पश्चात 9 जून को टैंटेटिव तौर पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा और 16 जून को मैरिट सूची जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 30 केंद्र स्थापित किए गए हैं। काऊंसलिंग का शैड्यूल बाद में अलग से जारी किया जाएगा। बीएड में एडमिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्रोस्पैक्ट्स में उपलब्ध करवा दी गई है।

54 निजी बीएड कालेजों में 5650 सीटों पर मिलेगी प्रवेश प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग सहित धर्मशाला स्थित सरकारी बीएड कालेज के अलावा 54 निजी बीएड कालेजों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 100 सीटों के अलावा धर्मशाला स्थित सरकारी बीएड कालेज में 250 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा निजी बीएड कालेजों में उपलब्ध 5650 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News