बी.एड. प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, अब 1 जुलाई को होगी आयोजित
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 05:29 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) और सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एस.पी.यू.) के अधीन बी.एड. कालेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शैड्यूल एक बार फिर बदल दिया गया है। जे.बी.टी. व शास्त्री टैट की परीक्षा से क्लैश के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा की तिथि बदलनी पड़ी है। पहले यह प्रवेश परीक्षा 18 जून को होनी थी, लेकिन अब यह प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई को होगी। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने संशोधित शैड्यूल जारी कर दिया है। शैड्यूल के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अब 20 जून को जारी होंगे। इसके बाद 1 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के शिक्षा विभाग, कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बी.एड. कालेजों में मौजूद 8 हजार सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने के बाद 10 जुलाई को परिणाम घोषित किया जा सकता है। इसके बाद मैरिट सूची जारी करने की संभावित तिथि 15 जुलाई रखी गई है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जे.एस. नेगी ने बताया कि परीक्षाओं की तिथि में क्लैश के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एड. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब 1 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार दूरभाष 0177-2833648, 2833588 व 2830891 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
22282 उम्मीदवार देंगे परीक्षा, 2 हजार के करीब आवेदन रिजैक्ट
बी.एड. की प्रवेश परीक्षा करीब 22282 उम्मीदवार देंगे। आधे-अधूरे फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अतिरिक्त समय दिया था, लेकिन कुछ ही उम्मीदवारों ने अपने ऑनलाइन फॉर्म दुरुस्त किए, ऐसे में जानकारी के अनुसार करीब 2 हजार आवेदन रिजैक्ट हुए हैं।