Himachal: टमाटर, मटर, फ्रासबीन व शिमला मिर्च के बढ़े दाम, लाल सोना के दाम पहुंचे 80 रुपए प्रतिकिलो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:28 PM (IST)

शिमला, (संतोष): सर्द मौसम में लाल सोना कहे जाने वाले टमाटरों के दाम में खासा उछाल आया है। 20 से 30 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर अब सीधे ही 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकने लगा है। हरा मटर के दामों में थोड़ी गिरावट तो हुई है, लेकिन अभी भी आम लोगों की पहुंच से यह बाहर हैं। हरा मटर 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। शिमला मिर्च के दाम भी 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, जबकि फ्रासबीन के दाम भी 80 रुपए प्रतिकिलो की दर पर जा पहुंचे हैं। 

एकाएक टमाटरों के दामों के बढ़ने के पीछे शादी-विवाह समारोह और दूसरी ओर फसल न पकने के कारण इनकी आपूर्ति में कमी मुख्य कारण माना जा रहा है। कुछ सब्जियों के दाम अभी भी आम लोगों की पहुंच से बाहर चले हुए हैं। इसके अलावा करेला 60 रुपए, भिंडी 60 रुपए और फूलगोभी व खीरा 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं।

मंडी में पत्तागोभी 40, गाजर 40, घीया 40, कहू 30, बैंगन 40, बैंगणी 40, मूली 30 व अरबी 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है। मंडी में देसी आलू 25 रुपए व पहाड़ी आलू 30 रुपए और प्याज के दाम 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से चले हुए हैं। लोग इन्हीं सब्जियों की अधिकांश रूप से खरीददारी कर रहे हैं और अन्य सब्जियों के दामों ने गृहिणियों के किचन का बजट गड़बड़ा दिया है, वहीं लोगों की जेबें भी ढीली हो रही हैं। मंडी में इन दिनों साग व पालक की भरमार है और इसकी लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं।

पर्याप्त खेप आने के बाद कम होंगे दाम: विशेषर

सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि टमाटर की फसल तैयार नहीं हो पा रही है और ऊपर से शादी-विवाह का दौर चला हुआ है, जिससे इनके दामों में वृद्धि हुई हैं। अन्य सब्जियों की खेप मंडी में कम पहुंच रही है और जब इनकी पर्याप्त मात्रा में खेप मंडी पहुंचेगी तो उसके बाद इनके दामों में गिरावट आएगी। 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला हरा मटर अब कम हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News