Shimla: सरी गांव में घूमता दिखा संदिग्ध किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 10:11 AM (IST)

शिमला, (संतोष): एक ओर जहां मस्जिद विवाद के बाद से बाहरी राज्यों के लोगों की पंजीकरण मुहिम को जोरों से शुरू किया है, वहीं दूसरी ओर आज भी ग्रामीण इलाकों में कई संदिग्ध घूमते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक संदिग्ध व्यक्ति शोघी के थड़ी पंचायत के सरी गांव में लोगों ने रविवार दोपहर को घूमते हुए पाया तो उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरी गांव में दोपहर के समय यह संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए पाया गया, जो भाषा से बंगलादेशी लगता है और कुछ उत्तर प्रदेश सहारनपुर की मिश्रित भाषा बोल रहा था।

अधिक सख्ती करने पर इसने बताया कि और भी लोग यहां हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी ऐसे संदिग्ध लोगों का पता लगाकर इनकी वैरीफिकेशन करने की मांग उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News