Shimla: पीजी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत 5 विशेषज्ञ डाक्टरों को अस्पतालों में दी तैनाती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:42 PM (IST)

शिमला (संतोष): मंडी के मैडीकल कालेज नेरचौक से पीजी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत 5 विशेषज्ञ डाक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में पोस्टिंग दी गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनमें एमओ ओबीजी डा. प्रियंका भारती और एमओ पीडियाट्रिक्स डा. नमन राजेश शर्मा को सिविल अस्पताल चौपाल, एमडी मैडीसन डा. श्रुति भाटिया व एमडी मैडीसिन डा. शालिनी को सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा, एमओ एनैस्थीसिया डा. प्रसाद पीबी को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में तैनाती दी है। इसके अलावा एमओ डा. जसदीप सिंह बराड़ को पीजीआई चंडीगढ़ से पीजी से त्यागपत्र देने के बाद सिविल अस्पताल मारकंड में नियुक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News