पार्टी के दौरान 2 युवकों में हुई बहस, सिर पर मार दी कांच की बोतल, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 09:25 PM (IST)

शिलाई (ब्यूरो): सिरमौर जिले में नैशनल हाईवे-707 के निर्माण कार्य में कार्यरत 2 कर्मियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर हुई बहसबाजी के बाद एक कर्मी द्वारा दूसरे कर्मी के सिर पर कांच की बोतल मारने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 11 बजे मीनस में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 में कार्यरत 3 कर्मी कंपनी द्वारा बनाए गए अस्थायी आवास में पार्टी कर रहे थे।

इसी बीच पार्टी के दौरान 2 कर्मियों साहिल गुलेरिया निवासी बल्ह (जिला मंडी) व 23 वर्षीय नवरत्न निवासी किश्तवाड़ (जम्मू एवं कश्मीर) के बीच अचानक पैसों के लेन-देन को लेकर आपस में बहसबाजी हो गई। इसी दौरान साहिल गुलेरिया ने आवेश में आकर नवरत्न के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। घायल नवरत्न को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। एस.पी. ओमापति जमवाल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News