शांता बोले-शहीद स्मारक के निर्माण में देंगे अपना पूरा सहयोग देंगे

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 08:57 PM (IST)

पालमपुर: लोकसभा सदस्य शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी के कारण काफी परेशानियां पैदा हुई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी हिमाचल के सीमांत क्षेत्र लाहौल-स्पीति में देश और विदेश के पर्यटकों को हुई, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हिमाचल सरकार और भारतीय सेना द्वारा इन आपातकालीन परिस्थितियों में सराहनीय कार्य करके प्राकृतिक आपदा के कारण फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला है और बाकियों को भी निकाला जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भारतीय सेना को इस कार्य के लिए धन्यवाद व बधाई दी है।

सौरभ वन विहार को झेलना पड़ा नुक्सान
शांता ने कहा कि कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम बने सौरभ वन विहार को भी इस बार ज्यादा पानी के कारण नुक्सान झेलना पड़ा है। इस बार यहां पर काफी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना रहा है और यह एक रमणीक स्थल के रूप में विकसित हो गया था। प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान का पुन: जीर्णोद्धार करने के लिए वह स्वयं तथा इस विहार से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए सभी लोग और विभाग इस शहीद स्मारक के निर्माण में अपना पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि हिमाचल सरकार के सहयोग से बहुत जल्द इस विहार की सारी क्षति को पूरा कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News