सचिवालय अधिकारी ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी थी ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 04:32 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला में एक सप्ताह के भीतर 5 आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामला प्रदेश सचिवालय में कार्यरत एक अधिकारी का है, जिसने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेश वर्मा निवासी विकासनगर जिला शिमला सचिवालय में अधीक्षक के पद पर तैनात था। वह अपने परिवार के साथ यहां रह रहा था और 2 वर्षों से डिप्रैशन में था। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराने की बात लिखी है और अपनी मौत का कारण अपनी बीमारी बताया है। मृतक ने अपने फ्लैट की छत पर लगे कुंडे से फंदा लगाया है।

घटना के समय घर में मौजूद नहीं था परिवार

बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी कुछ समय से तनाव में था और मंगलवार को कार्यालय भी नहीं पहुंचा था, ऐसे में जब लोगों ने घर खोला तो कमरे में शव लटका हुआ देखा। घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। वहीं पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो शव लटका हुआ मिला और शव के पास ही सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को दोषी न ठहराने की बात लिखी मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News