COVID-19 : पांवटा निवासी मां-बेटी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीविट

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 08:10 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): उपमंडल पांवटा साहिब की मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजीटिव आई है। दोनों का उपचार सराहां अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार 4 मई को दोनों दिल्ली से लौटी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 14 मई को महिला सहित उसकी 7 साल की बेटी के कोरोना सैंपल लिए थे। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन ने मां-बेटी सहित पूरा परिवार सराहां सिविल अस्पताल शिफ्ट किया था। इस दौरान महिला के पति व बेटे की रिपोर्ट नैगटिव आई थी।

इसके बाद प्रशासन ने मां-बेटी के कोरोना के सैंपल दोबारा से लिए लेकिन दोनों की रिपोर्ट फिर से पॉजीटिव आई है। दोनों का उपचार सराहां अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने पहले से ही पांवटा साहिब के हरिओम कालोनी व उसके आसपास के क्षेत्र को सील किया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजीटिव परिवार के आसपास के लोगों के पहले ही कोरोना सैंपल लिए जोकि नैगटिव आए हैं।

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि महिला व उनके बेटी के कोरोना के सैंपल दोबारा से लिए थे लेकिन दोनों की रिपोर्ट फिर से पॉजीटिव आई है। दोनों का उपचार सराहां अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News