SCVT Exam 25 सितम्बर से, 20 परीक्षा केंद्रों में 1600 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 07:24 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): 25 सितम्बर से शुरू हो रही तकनीकी शिक्षा बोर्ड एससीवीटी परीक्षाओं के लिए करीब 20 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि एससीवीटी परीक्षाएं एनसीवीटी पैट्रन पर होती हैं। न्यू स्कीम पैट्रन व ओल्ड स्कीम पैट्रन के तहत आयोजित हो रहीं परीक्षाओं में थ्यूरी और प्रैक्टीकल एग्जाम सहित यह 6 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
खाली सीटों के लिए स्पैशल राऊंड काऊंसलिंग
आरके शर्मा ने कहा कि सरकारी आईटीआई में करीब 90 फीसदी सीटें भर गई हैं तथा प्राइवेट आईटीआई में 60 फीसदी सीटें भर गई हैं। जो सीटें खाली रह गई हैं, उनके लिए संस्थान स्तर पर स्पैशल राऊंड काऊंसलिंग करवाई जा रही है। 13 सितम्बर से यह शुरू काऊंसलिंग 23 सितम्बर तक रहेगी। उन्होंने कहा कि डी फार्मेसी में सरकारी संस्थानों में तो सीटें लगभग भर गई हैं लेकिन प्राइवेट संस्थानों में करीब 40 फीसदी सीटें रिक्त हैं। इन सीटों हेतु स्पैशल राऊंड काऊंसलिंग करवाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here