आयुर्वेद विभाग में घोटाले के बाद उठापटक जारी, अब अमिताभ अवस्थी को मिला सचिव पद का दायित्व

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 10:05 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): आयुर्वेद विभाग में खरीद घोटाले के बाद सरकारी स्तर पर उठापटक का दौर जारी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह से आयुर्वेद विभाग को वापस ले लिया गया है। अब आई.ए.एस. अधिकारी अमिताभ अवस्थी को आयुर्वेद विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मौजूदा समय में अमिताभ अवस्थी के पास खाद्य, नागरिक आपूॢत एवं उपभोक्ता मामले पद का प्रभार है। ऐसे में उनके पास अब आयुर्वेद विभाग का भी अतिरिक्त दायित्व रहेगा और वह अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को भारमुक्त करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत 24 अक्तूबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता से आयुर्वेद विभाग को वापस लिया गया था। उनसे यह विभाग वापस लेने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को दिया गया था तथा अब 5 दिन बाद फिर से इसका जिम्मा अमिताभ अवस्थी को दिया गया है। आयुर्वेद घोटाले में अब तक तत्कालीन निदेशक को चार्जशीट करने के अलावा 3 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। निलंबित अधिकारियों में उप-निदेशक, जिला आयुर्वेद अधिकारी और उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी शामिल हैं। इन्हें मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News