सऊदी अरब में फंसे 13 हिमाचलियों के लिए परिजनों ने मांगी सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधा(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:04 PM (IST)

मंडी(नीरज): सऊदी अरब में फंसे 13 युवकों को न तो इलाज के लिए कोई सुविधा मिल रही है न ही उन्हें सुरक्षित ढंग से रखा जा रहा है। इसकी जानकारी खुद मंडी जिले के सऊदी अरब में फंसे युवकों ने अपने परिजनों को दूरभाष पर दी है। इसी संदर्भ में सोमवार को परिजन एसपी मंडी के पास पहुंचे और उनके माध्यम से अपना एक मांग पत्र भारत सरकार को भेजा। परिजनों ने बताया कि सऊदी अरब में जो लोग फंसे हैं उनकी तबीयत खराब हो गई है और उन्हें वहां पर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास यह लोग विदेश में काम कर रहे थे। वह दो लोगों को थाने से उठाकर ले गया है। ऐसे में उन्होंने एसपी मंडी के माध्यम से इनकी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। परिजनों ने भारत सरकार से मांग उठाई है कि फंसे हुए भारतीयों को जल्द से जल्द वापिस अपने वतन भेजा जाए।

यह मामला विदेश मंत्रालय के ध्यान में

परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास से अधिकारी इनसे मिलने गए थे और इनकी पूरी जानकारी वह एकत्रित करके ले गए हैं। परिजनों के अनुसार ओंकार चंद नामक व्यक्ति को वहां से वापिस भेज दिया गया है। उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है इनकी घर वापिस जल्द सुनिश्चित की जाए और जब तक इन्हें घर नहीं लाया जाता तब तक इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। वही एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह मामला विदेश मंत्रालय के ध्यान में हैं और इस दिशा में उचित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस एजेंट के माध्यम से यह लोग विदेश गए थे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने उन्हें धमकाने की बात भी कही है और इसकी भी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News