मंत्री सरवीण चौधरी 26 जनवरी को इस जिला में फहराएंगी तिरंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:46 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार बिलासपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के स्थान पर अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। वहीं हसंराज अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग के साथ चम्बा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह शिमला के रिज मैदान पर होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज समारोह में मौजूद रहेंगे।

कौन नेता व मंत्री कहां करेगा समारोह की अध्यक्षता

इस तरह अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मंडी, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मशाला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बिलासपुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा केलांग, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सिरमौर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ऊना, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर हमीरपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सहजल कुल्लू, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला रिकांगपिओ, वन मंत्री राकेश पठानिया सोलन और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News