Weather Update: हिमाचल में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी, 16 जनवरी से बर्फबारी की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 09:10 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में ठंड का असर तेज हो गया है। शनिवार रात्रि कांगड़ा, बरठीं व हमीरपुर में भीषण शीतलहर दर्ज की गई, जबकि बिलासपुर, देहरागोपीपुर, ऊना, पालमपुर और मंडी भी शीतलहर की चपेट में रहे। बिलासपुर में घना तो सुंदरनगर, पांवटा साहिब व ऊना में हल्का कोहरा देखा गया है। ताबो व सेओबाग में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस और शून्य के आसपास दर्ज किया गया है। सबसे ठंडा स्थल लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 10.8, ताबो में माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 2, मनाली में माइनस 1.1, भुंतर में माइनस 0.1, पालमपुर और सोलन में पारा 0, बजौरा में 0.1, रिकांगपिओ में 0.1, नारकंडा में 1.6, सुंदरनगर में 1, मंडी में 2.1, कांगड़ा में 2, ऊना में 2.5, बिलासपुर में 2.5 और हमीरपुर में 1.1, शिमला में 3.5, कुफरी में 4.6, नाहन में 5.1, पांवटा साहिब में 6, सराहन में 4.4, देहरा गोपीपुर में 4 और जुब्बड़हट्टी में 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ठंड के प्रकोप से ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में जलस्रोतों का पानी जम गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह और देर रात को घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है। बिलासपुर में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता करीब 100 मीटर तक सिमट गई, जबकि ऊना और पांवटा साहिब में 500 मीटर तथा सुंदरनगर में करीब 800 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। पिछले 3 महीनों से प्रदेश में पर्याप्त वर्षा और बर्फबारी न होने के कारण सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों में भी शीतलहर की चेतावनी दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 11 से 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने के बाद 16 और 17 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News