Mandi: पंडोह में कोबरा गैंग का आतंक, गाड़ी से कुचलने का प्रयास और रॉड से हमला
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:11 PM (IST)
मंडी (रजनीश): जिला मंडी के पुलिस थाना सदर के तहत पंडोह क्षेत्र में गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कथित तौर पर कोबरा गैंग से जुड़े करीब 8-10 युवकों ने आयुर्वैदिक अस्पताल जा रहे एक युवक और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला किया। पुलिस को दी गई शिकायत में सचिन पुत्र रूप लाल निवासी गांव मासड़ शिवाबदार ने बताया कि वह अपने दोस्त दिशांत सांख्यान के साथ ड्यूटी पर आयुर्वैदिक अस्पताल पंडोह जा रहा था। जब वे एसबीआई पंडोह के पास पहुंचे तो 2 गाड़ियों रेनॉल्ट किगर एचपी 01एम-4696 और स्कॉर्पियो एचपी 87-3700 ने उनका रास्ता रोक लिया। गाड़ियों से अनिल नामक युवक अपने 8-10 अन्य साथियों के साथ उतरा।
आरोप है कि हमलावरों ने पहले उन्हें गाड़ी से कुचल कर जान से मारने की कोशिश की और फिर गाड़ी से नीचे खींचकर लोहे की रॉड व डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हमलावर कथित तौर पर इलाके में सक्रिय कोबरा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

