Mandi: चिट्टे के साथ दबोचे 3 युवक, लग्जरी नंबर वाली गाड़ी से बरामद हुई खेप
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:03 PM (IST)
मंडी (रजनीश): जिला मंडी में चिट्टे के खिलाफ जारी जंग में गोहर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गश्त और चैकिंग के दौरान एक कार में सवार 3 युवकों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गोहर की टीम क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी नंबर एचपी 78बी-6000 को तलाशी के लिए रोका गया। गाड़ी की बारीकी से जांच करने पर पुलिस ने उसमें सवार व्यक्तियों के कब्जे से 0.64 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान राम सिंह उर्फ तनु निवासी तहसील चच्योट, राहुल उर्फ सन्नी निवासी तहसील बल्ह और पराग उर्फ प्रिंस निवासी तहसील बल्ह के रूप में हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस की आरोपियों के खिलाफ आगामी जांच जारी है।

