Mandi: 2.24 किलोग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार, रिवालसर में घर से चरस की खेप बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 09:58 PM (IST)
मंडी (रजनीश): जिला मंडी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटों के भीतर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में चरस और नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस थाना पधर की टीम ने टिक्कन बाजार के पास गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल एच.पी. 29सी-4635 को तलाशी के लिए रोका, जिस पर 2 युवक सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से 2.244 किलोग्राम चरस और 90,600 रुपए की नकद राशि बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सिद्धांत मल्होत्रा पुत्र विपन कुमार जोगिंद्रनगर और अंकुश पुत्र नंद लाल मझारनु जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। दूसरे मामले में पुलिस थाना बल्ह के तहत चौकी रिवालसर को मुखबिर से सूचना मिली कि जोगिंद्र सिंह पुत्र भीखम राम निवासी तहसील बल्ह जिला मंडी अपने घर से चरस बेचने का धंधा करता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने न्यायालय से सर्च वारंट हासिल किया और आरोपी के घर पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी जोगिंद्र सिंह घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसकी पत्नी कृष्णा देवी की उपस्थिति में ली गई तलाशी के दौरान घर से 422 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि पधर वाले मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी, जबकि बल्ह वाले मामले में पुलिस फरार आरोपी जोगिंद्र सिंह की तलाश में जुटी है।

