Mandi: बस में सवार व्यक्ति 818 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 11:02 PM (IST)
मंडी (रजनीश): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस में सवार व्यक्ति से 818 ग्राम चरस बरामद की है। सदर थाना की टीम ने मंगलवार रात मंडी-कुल्लू-भुंतर-पंडोह रूट पर चलने वाली निजी बस को चैकिंग के लिए रोका और इसी दौरान बस में सवार गुरबल जीत सिंह उर्फ गौरव निवासी तहसील पालमपुर व जिला कांगड़ा से चरस बरामद हुई। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह खेप कहां से लाया था और कहां सप्लाई की जानी थी।

