मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा में हंगामा, नारेबाजी व वॉकआऊट, विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:22 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामे, नारेबाजी व वॉकआऊट का क्रम जारी रहा। सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए विपक्ष एक से अधिक बार वैल में आया। पहली बार विपक्ष उस समय नारेबाजी करते हुए वैल में पहुंचा जब विधायक रणधीर शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान वित्तीय वर्ष, 2022-23 की अंतिम तिमाही में सरकार के विभिन्न विभागों विशेषकर जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के बजट में कटौती करने का मामला उठाया। उनका कहना था कि इस कारण ठेकेदारों और उनके साथ काम करने वाले दिहाड़ीदारों को पेमैंट नहीं की गई है।
श्वेत पत्र प्रस्तुत करने के दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक
दूसरी बार जब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र प्रस्तुत कर रहे थे तो विपक्ष ने उनकी तरफ से पेश किए गए वित्तीय आंकड़ों पर आपत्ति जताई तथा कहा कि प्राइवेट मैंबर डे के दिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई तथा व्यवधान पड़ने पर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन की कार्यवाही को दोहपर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के करीब पहुंचकर की नारेबाजी
तीसरी बार जब कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से संबंधित संशोधन विधेयक प्रस्तुत हुआ तो विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार एवं रणधीर शर्मा ने आपत्ति जताई। विपक्ष ने सरकार से विधेयक को वापस लेने की मांग की लेकिन जब सरकार ने मांग नहीं मानी तो विपक्ष अध्यक्ष के आसन के करीब पहुंचकर नारेबाजी करने लगा तथा विधेयक पारित होने पर सदन की शेष कार्यवाही के लिए वॉकआऊट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के इस व्यवहार को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया जिसका सभी कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया।
भाजपा ने 6 करोड़ के फुल्के खाए व 26 करोड़ के तंबू लगाए : अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के जनमंच में 6 करोड़ रुपए तो फुल्के खाने पर खर्च हो गए। इसके अलावा 26 करोड़ रुपए सरकारी आयोजन में तंबू लगाने पर खर्च किए गए।
नियमों की परिधि से चलता है सदन : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विपक्ष की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि सदन नियमों की परिधि में चलता है। नियमों के अनुसार ही कार्यसूची में विषयों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस सरकारों ने बिगाड़ी प्रदेश की आर्थिक सेहत : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि पूर्व में प्रदेश की सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश के वित्तीय हालात को बिगाड़ा तथा वर्तमान सरकार 8000 करोड़ रुपए तक कर्ज ले चुकी है।
कल हुई गलती को पचा नहीं पाया विपक्ष : सुक्खू
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कल प्राकृतिक आपदा पर हुई चर्चा में सरकार का साथ नहीं देने पर हुई गलती को पचा नहीं पाया है। विपक्ष का अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाजी करना निंदनीय है। इस कारण विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here